नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- Atlanta Electricals IPO: अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ की क्लोजिंग हो चुकी है। अब कंपनी की लिस्टिंग पर निवेशकों को निगाह रहेगी। ग्रे मार्केट में Atlanta Electricals का आईपीओ अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मौजूदा जीएमपी 100 रुपये है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में72 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ Atlanta Electricals का आईपीओ 72 गुना सब्सक्राइब किया गया है। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को सबसे अधिक 10.76 गुना, क्यूआईबी कैटगरी में 194.77 गुना और एनआईआई कैटगरी में 55.82 गुना सब्सक्राइब किया गया है। 19 सितंबर को आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए है। एंकर निवेशकों के लिए कंपनी ने 204.70 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह भी पढ़ें- 1 साल में किया पैसा डबल, आज 8% के करीब चढ़ गया था शेयरग्रे मार्केट दे रहा मजबूत लिस्टिंग के संकेत इंवेस्टर्स ...