रामपुर, फरवरी 19 -- रामपुर। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी डा. नितिन मदान की उपस्थिति में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन, सकुशल, शान्तिपूर्ण संपन्न कराए जाने की तैयारियों को लेकर जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों, केन्द्र व्यवस्थापक व केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ डीसीबी सभागार में बैठक हुई। समीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की और से आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेंगी। इसके लिए जनपद में 72 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 25719 एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में कुल 22692 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जनपद को 6 जोन और 9 सेक्टरों में ...