कुशीनगर, जून 12 -- कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा रजवटिया, जो बिहार बॉर्डर पर स्थित है यहां बहुद्देशीय मॉडल हब का निर्माण होगा। इसके लिए 72 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है, जिसमें से 45 एकड़ जमीन खरीदी जा चुकी है तथा शेष 27 एकड़ सरकारी भूमि है। इस संपूर्ण चिह्नित जमीन का सांकेतिक लेआउट तैयार कर लिया गया है। यह जानकारी बुधवार को डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्ण लेआउट एक सप्ताह के अंदर तैयार कर लिया जाएगा। पूर्ण तैयार लेआउट को आवास विकास परिषद के माध्यम से लोक निर्माण विभाग को भेजा जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा बेसिक आधारभूत संरचनाओं का विकास करना है, जैसे सड़क, सीवरेज, ड्रेनेज का कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा टेंडर के माध्यम से किया जाएगा। इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देशन में समस्त आवश्यक विभागों को भूमि आवंटित...