गया, अप्रैल 18 -- गया के गांधी मैदान स्टेडियम में शनिवार से 72वां अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 19 से 25 अप्रैल तक होगी। प्रतियोगिता का सफल संचालन के लिए गांधी मैदान स्टेडियम खेल मैदान को दुरुस्त किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बिहार राज्य की गया, बक्सर, नालंदा जहानाबाद जिले के साथ रेल की टीम भाग लेगी। प्रतियोगिता का मेजबान गया की टीम करेगी। गया जिले की 22 सदस्यीय टीम घोषित की गई है। पूर्व बिहार खिलाड़ी सनाउल्लाह खान को टीम के मुख्य कोच बनाया गया। उनके सहयोगी राजू को रखा गया है। विश्वदीप चौधरी और प्रकाश सोलंकी को टीम मैनेजर बनाया गया है। गया जिले का पहला मैच 19 अप्रैल को बक्सर के साथ खेला जाएगा। पांच टीमों के लीग मैच में सबों को एक दूसरे से खेलना है। टीम की घो...