नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- सिविल कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़ी स्मॉलकैप कंपनी ओम इंफ्रा के शेयर शुक्रवार 11 अप्रैल को उछाल के साथ 117.50 रुपये पर बंद हुए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयरों ने पिछले पांच साल में 719 पर्सेंट का जोरदार रिटर्न दिया है। ओम इंफ्रा के शेयर इस अवधि में 14 रुपये से बढ़कर 117 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया का ओम इंफ्रा पर बड़ा दांव है। केडिया के पास इस स्मॉलकैप कंपनी के 24 लाख शेयर है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 227.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 94 रुपये है। दो साल में 200% से ज्यादा उछल गए हैं ओम इंफ्रा के शेयरओम इंफ्रा (Om Infra) के शेयर पिछले दो साल में 202 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 13 अप्रैल 2023 को 38.86 रुपये पर थे। इंफ्रास्ट्रक्चर कंपन...