नोएडा, नवम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की गति बेहद धीमी है। इस सुस्ती का कारण बीएलओ द्वारा अभियान में अपेक्षित भागीदारी न करना है। अबतक सिर्फ 718 बीएलओ व 72 सुपरवाइजर ने ही फार्म बांटने शुरू किए हैं, जबकि हजारों बीएलओ अबतक निष्क्रिय है। सदर एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ को कार्यभार सौंपा जा चुका है। इसके लिए एक समय सीमा भी निर्धारित की गई है। 4 नवंबर से जिले में यह अभियान जारी है, जोकि करीब एक माह तक चलेगा। लगातार दो दिनों से कार्य में लापरवाही बरतने पर करीब 300 बीएलओ व सुपरवाइजर समेत अफसरों तक के वेतन रोके जा सके पर अभी तक अभियान ने गति नहीं पकड़ी है। बताया कि जिले में कुल 1868 बीएलओ और 191 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए है, जिनमें से सिर्फ 718 बीएलओ व 7...