सीतामढ़ी, सितम्बर 28 -- सीतामढ़ी। जिले के स्कूलों में नामांकित 7164 दिव्यांग बच्चों में महज 3119 बच्चों का ही दिव्यांगता यूडीआईडी कार्ड बन पाया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड स्तरीय दिव्यांता सर्वेक्षण के अनुसार 7369 दिव्यांग बच्चे पूर्व से चिह्नित है। इन बच्चों की दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए समय-समय पर प्रखंडवार दिव्यांगता शिविर लगाई जाती रही है। साथ ही दिव्यांगता की जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जारी किया गया है, लेकिन यूडीआईडी कार्ड बनाने की गतिविधि काफी धीमी है। भारत सरकार के स्वावलंबन पोर्टल व विभागीय रिपोर्ट के अनुसार जिले के स्कूलों में 7164 दिव्यांग बच्चे अध्ययनरत है। इन बच्चों में 3119 बच्चों का यूडीआईडी कार्ड बनाकर रिलिज किया जा चुका है। वहीं यूडीआईडी कार्ड बनाने के आवश्क प्रक्रिया के लिए स्वावलंबन पोर्टल पर पेंडिंग बताया...