सीतामढ़ी, दिसम्बर 16 -- शिवहर । जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा समेकित बाल विकास कार्यक्रम के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं, धातृ माता एवं 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को मिलने वाले सुविधाओं की जांच के लिए सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया। समाज कल्याण विभाग के सचिव के निर्देश के आलोक में डीएम प्रतिभा रानी द्वारा जिले के सभी पांचों प्रखंडों में संचालित 713 आंगनबाड़ी केद्रों की जांच के लिए जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की 54 टीम गठित की गई थी। टीम ने आंगनबाड़ी केद्रों पर गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों के उचित स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले सुखा राशन वितरण कार्य का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केद्रों के निरीक्षण के क्रम में पोषण ट्रैक्टर पर पंजीकृत लाभ...