नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- OnePlus जल्द अपनी किफायती Nord सीरीज का एक नया फोन लॉन्च कर सकता है। यह फोन OnePlus Nord CE 4 का सक्सेसर होगा। इस फोन का नाम OnePlus Nord CE 5 होगा। Nord CE 5 हैंडसेट को टेलीकम्युनिकेशन्स एंड डिजिटल गवर्नमेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी (TDRA) की वेबसाइट पर देखा गया है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में भारत में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 SoC और 5500mAh की बैटरी के साथ OnePlus Nord CE 4 को पेश किया था। TDRA वेबसाइट पर मौजूद लिस्टिंग से पता चलता है कि आने वाले हफ्तों या महीनों में यह फोन लॉन्च किया जा सकता है। इस बीच, एक टिपस्टर का दावा है कि OnePlus इस बार Nord CE 5 Lite लॉन्च नहीं करेगा। OnePlus Nord CE 5 लिस्टिंग से लॉन्च का संकेत OnePlus Nord CE 5 UAE की TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर CPH2719 के साथ यह फोन दिखा...