नई दिल्ली, मई 21 -- वनप्लस अपनी लोकप्रिय नॉर्ड 5 सीरीज के स्मार्टफोन्स को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। आधिकारिक घोषणा से पहले TheTechOutlook की एक ताजा लीक ने नॉर्ड 5 और नॉर्ड CE 5 के डिज़ाइन का खुलासा किया है। नॉर्ड 5 का डिज़ाइन वनप्लस Ace 5 अल्ट्रा जैसा होगा, जबकि नॉर्ड CE 5 में Ace 5 रेसिंग एडिशन की झलक दिखेगी। दोनों फोन्स में अंडाकार कैमरा मॉड्यूल और LED फ्लैश होगा, जो पिछले मॉडल्स की तुलना में अधिक रिफाइंड है। एक्शन बटन और IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं। लॉन्च से पहले यहां जानिए दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में। OnePlus Nord 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (लीक) वनप्लस नॉर्ड 5 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक फ्लैट OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसकी स्क्रीन 1.5K रिज़ॉल्यूशन के साथ आएगी, जो शानदार व...