बरेली, सितम्बर 11 -- मीरगंज। एएनटीएफ और पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से फतेहगंज में रहपुरा कट के पास छापा मार कर मादक पदार्थों के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की कार से 71.5 किग्रा गांजा बरामद किया। आरोपी ने कार के बोनट में गांजा छिपाकर रखा था। पूछताछ में उसके दो साथियों का नाम सामने आया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के एसपी ऑपरेशन को भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएनटीएफ की बरेली यूनिट ने फतेहगंज पश्चिमी पुलिस और सर्विलांस टीम की मदद से घेराबंदी शुरू की। फतेहगंज पश्चिमी में हाइवे पर रहपुरा कट पर बुधवार की टीम ने बरेली की तरफ से आ रही कार को रुकने का इशारा किया। यह देख चालक कार मोड़ने लगा तो पुलिस ने उसे घेर लिया। पुलिस...