नई दिल्ली, फरवरी 22 -- RaiTel Share price: कुछ कंपनियों के शेयर में सोमवार को हलचल रहने की उम्मीद है। इनमें से एक कंपनी रेल मंत्रालय के उपक्रम रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भी है। रेलटेल के शेयर में हलचल इसलिए हो सकती है क्योंकि कंपनी को 71 स्टेशनों के लिए कवच लगाने का ठेका मिला है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह ठेका पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर और सोनपुर मंडल के तहत 502 किलोमीटर लंबे मार्ग के लिए मिला है। बता दें कि कवच एक स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली है, जिसे लोको पायलटों के विफल होने पर स्वचालित रूप से ब्रेक लगाकर ट्रेन टकराव को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। यह रेड सिग्नल ओवरशूट और ट्रेन टकराव को रोक सकता है।क्या कहा कंपनी ने रेलटेल ने कहा, ''यह अहम उपलब्धि अत्याधुनिक तकनीक के जरिये रेलवे सुरक्षा और परिचालन ...