नवादा, अगस्त 25 -- नवादा, निज प्रतिनिधि 71वीं बीपीएससी पीटी की परीक्षा जिले में 13 सितंबर को शहर में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा जिले के करीब 26 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में करीब 9,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से पहले इस परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर को कराया जाना था। जिसमें अब बदलाव किया गया है। बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। परीक्षा ऑफलाइन माध्यम (पेन पेपर मोड) में होगी। अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 2 घंटे यानी कि 120 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। जो अभ्यर्थी प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे वे मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए क्...