लखनऊ, मई 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में 71 नवनिर्मित राजकीय डिग्री कॉलेजों में प्राचार्य, असिस्टेंट प्रोफेसर, लाब्रेरी लेक्चरर और तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के पद सृजित कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा और राज्य सेक्टर के इन डिग्री कॉलेजों में प्राचार्यों के 71 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 1136 पदों का सृजन किया गया है। ऐसे में इन डिग्री कॉलेजों में शैक्षिक संवर्ग के 1207 पद सृजित किए गए हैं। वहीं लाइब्रेरी लेक्चरर के 71 पद और इसके अलावा तृतीय श्रेणी के 142 पदों का सृजन किया गया है। वहीं 720 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी रखा जाएगा। प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल की ओर से इन 71 नए राजकीय डिग्री कॉलेजों में पदों के सृजन का आदेश जारी कर दिया गया है। फिलहाल, इन राजकीय डिग्री कॉलेजों में प्राचार्य, शिक्षकों व...