आगरा, जुलाई 22 -- एटा में आगामी दिनों में आयोजित होने वाली जनपदीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के 71 बाल विज्ञानी अपने मॉडलों का प्रदर्शन करेंगे। विद्यार्थियों की प्रतिभागिता एवं उनके द्वारा बनाए गए मॉडलों का अनुश्रवण एवं गुणवत्ता की परख करते हुए मंगलवार को तैयारी कराई गई। जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय श्री गणेश इंटर कॉलेज में जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डा. जयंत कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान सत्र 2023-24 एवं 24-25 के कुल चयनित 71 विद्यार्थियों को प्रदर्शनी में शत प्रतिशत प्रतिभागिता कराने पर विचार विमर्श किया गया। उनके सातों ब्लॉकों के लिए नोडल प्रभारी भी नामित किए गए। एसआरजी सरिता चौहान को कासगंज, एआरपी ललित बंसल को सिढ़पुरा, एआरपी अंकित पुंढीर को सोरों, एआरपी नरेंद्र वर्मा को सहारा, श्व...