उन्नाव, जून 12 -- उन्नाव। नवाबगंज की 71 योजनाओं का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने वर्चुअल लोकार्पण किया। कस्बे के चैत्रवर मेला तालाब समीप शिव, हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार व प्राण प्रतिष्ठा के बाद सौन्द्रयीकृत किए गए मेला तालाब, सूर्य नमस्कार सेल्फी प्वाइंट, ओपन जिम व नगर पंचायत नवाबगंज की 71 परियोजनाओं को लोकार्पण किया। उन्होंने कहा संस्कारों को सहेजने का जो सपना पीएम, सीएम ने देखा है उसे नवाबगंज की जनता साकार कर रही है। कहा असली प्रगति तभी है जब वह संस्कारों के साथ हो। उन्होंने जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह एवं नगर पंचायत नवाबगंज अध्यक्ष दिलीप लश्करी को इस नवाचार के लिए शुभकामनाएं दी। डिप्टी सीएम ने उपस्थित न रह पाने पर जनता से खेद जताया। इसके बाद कार्यक्रम में शामिल क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा अवध प्रांत कमलेश मिश्रा, प्रदेश मंत्री अ...