बोकारो, अगस्त 10 -- सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के तेतुलिया मौजा में 71 डिसमिल आदिवासी जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित गोपाल मांझी के लिखित शिकायत पर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत जबरन जमीन हड़पने का केस दर्ज किया है। मामले में बिल्डर सह नेता मशकूर आलम सिद्धकी, मुना आलम सिद्धकी व जालिम अंसारी को आरोपी बनाया गया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह के अनुसार सूचक का आरोप है कि आरोपियों ने उनके 71 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। जब इस बात का विरोध किया तो मारपीट गाली गलौज करते हुए जाती सूचक शब्द के जरिए सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...