जहानाबाद, अगस्त 13 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। । राष्ट्रीय क्षय (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जी.एन.एम. प्रशिक्षण संस्थान, जहानाबाद में फूड बास्केट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बालाजी अल्ट्रासाउंड के सौजन्य से 10 टीबी मरीजों तथा अल्ट्रासाउंड एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन के सौजन्य से 61 टीबी मरीजों को फूड बास्केट प्रदान की गई। इस प्रकार जिले के कुल 71 टीबी मरीजों को निक्षय मित्रों द्वारा सहायता प्रदान की गई। जिला संचारी रोग पदाधिकारी डा. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ भारत के राष्ट्रपति द्वारा 9 सितंबर 2022 को किया...