जहानाबाद, सितम्बर 9 -- 2025 तक रोग को खत्म करने के प्रति संकल्पित हैं पीएम टीबी उन्मूलन के लिए जन भागीदारी का अभियान निक्षय मित्र बने और टीबी रोगियों की सहायता करने के संकल्प लें जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता और सिविल सर्जन की उपस्थिति में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान जहानाबाद में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मरीजो को फूड बास्केट दिया गया। जिला पदाधिकारी के सौजन्य से दो, बालाजी अल्ट्रासाउंड जहानाबाद के सौजन्य से 10 टीबी मरीजों और अल्ट्रासाउंड एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन के सौजन्य से 61 टीबी मरीजों यानी जिले के कुल 71 टीबी मरीजों को निक्षय मित्रों द्वारा फूड बास्केट का वितरण किया गया। इस मौके पर जिला संचारी रोग पदाधिकारी, जिला प्...