नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- दिग्गज अभिनेत्री रेखा 10 अक्तूबर को अपने जीवन के 71 वें वसंत में प्रवेश कर रही हैं। हालांकि, पिछले 10 बरसों से उनकी कोई बड़ी फिल्म नहीं आई है। फिर भी फिल्म उद्योग में रेखा के व्यापक आभामंडल की अनुभूति सर्वत्र है।अपनी 71 की उम्र में, वह भी फिल्मों से दूर रहकर रेखा अपनी अस्मिता के अस्तित्व को बनाए हुए हैं। रेखा उम्र के इस पड़ाव पर भी एक परम सुंदरी बनी हुई हैं। जिनको देख आज भी, कोई भी यह कह सकता है, 'इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं'! रेखा की अब तक की यात्रा को देखें, तो इसमें उतार-चढ़ाव ही नहीं, कितने तनाव भी ऐसे रहे कि उस चक्र में उलझ कर कोई भी अपना आपा खो सकता है। यहां तक कि निराशा के कुचक्र में भी बुरी तरह फंस सकता है, लेकिन रेखा ने सब कुछ सहन करते हुए अपनी एकाकी जीवन में जिस तरह रंग भरे हैं, वे सभी के लिए ए...