बिहारशरीफ, सितम्बर 8 -- 71 की जगह 76 विषयों में छात्र ले सकेंगे नामांकन स्नातक में नामांकन के लिए 15 तक करें आवेदन बिहारशरीफ, निज संवाददाता। अब छात्र नालंदा खुला विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्सेज में भी नामांकन ले सकेंगे। कुछ दिनों पहले ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डीईबी) ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पांच पाठ्यक्रम को चार वर्षिय स्नातक चलाने की मान्यता दी है। अब 71 की जगह 76 विषयों में यहां से स्नातक की पढ़ाई की जा सकेगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने अपने नामांकन वेबसाइट पर पोर्टल शुरू कर दी है। अब रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, अर्थशास्त्र और इतिहास विषय में भी छात्र स्नातक में नामांकन ले सकते हैं। पोर्टल पर जाकर सारी जानकारी ली जा सकती है। स्नातक में नामांकन के लिए 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करें...