अयोध्या, जुलाई 2 -- अयोध्या। विद्युत मजदूर पंचायत द्वारा मुख्य अभियंता के कार्यालय पर 71 दिन से धरने पर बैठे निविदा संविदा विद्युत कर्मचारी अपनी एकता को रिमझिम बरसात के बीच भी में मंगलवार को नारा लगाते हुए अपनी मांग पर अड़े रहे। निर्णय लिया गया है के मुख्य अभियंता को अग्रिम दिनों मे कार्यालय में बैठने के बाद ना कर्मचारी घर जायेंगे और न मुख्य अभियंता को घर जाने देंगे, जब तक न्याय नहीं मिल जायेगा तब तक कर्मचारी इसी जगह धरने पर डटे रहेंगे। सभा को सम्बोधित करते हुए जोनल अध्यक्ष केएन सिंह ने कहा कि कर्मचारी इसके लिए तैयार रहें। धरने पर संदीप तिवारी, अमरीश शुक्ला, विनय मौर्य, रवि संकर, उमेश चंद, आफताब सहित अन्य बिजली कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...