कटिहार, सितम्बर 8 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर 2025 को कटिहार जिले में एकल पाली में आयोजित होगी। जिले के 40 परीक्षा केन्द्रों में कुल 14,286 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा सुबह 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी ने सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देशित किया है कि मोबाइल जैमर, सीसीटीवी कैमरा और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से परीक्षा कदाचार रहित हो। इसके अलावा, विद्युत आपूर्ति, वायरिंग, स्विच बोर्ड, फर्नीचर और दीवार घड़ी जैसी सभी सुविधाओं का समय पर इंतजाम सुनिश्चित किया गया है। प्रत्येक बैंच पर दो परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था परीक्षा केन्द्रों में विद्यार्थियों के बैठन...