नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- लेंसकार्ट के आईपीओ से तगड़े मुनाफे की आस लगाए बैठे निवेशकों को ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है। लिस्टिंग से ठीक पहले लेंसकार्ट के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अपने हाई से 70 पर्सेंट से अधिक टूट गया है। कुछ दिन पहले लेंसकार्ट के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 108 रुपये के हाई पर पहुंच गया था। इनवेस्टरगेन के मुताबिक, कंपनी के शेयरों का GMP शुक्रवार 7 नवंबर को लुढ़ककर सिर्फ 11 रुपये रह गया है। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 402 रुपये है। ग्रे मार्केट प्रीमियम, किसी भी कंपनी के शेयरों के लिस्टिंग परफॉर्मेंस का केवल एक मोटा अनुमान देता है। कंपनी की लिस्टिंग से इसका सीधा कोई नाता नहीं है। 10 नवंबर को बाजार में लिस्ट होंगे लेंसकार्ट के शेयरलेंसकार्ट के शेयर सोमवार 10 नवंबर को बाजार में लिस...