नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- IRB Infrastructure share price: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में खरीदारी वाला माहौल था। इस माहौल के बीच IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के शेयर बिकवाली मोड में नजर आए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 1.15% टूटकर 41.32 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर पर ब्रोकरेज CLSA बुलिश हैऔर अपनी आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि शेयर में 70% से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है।क्या है टारगेट प्राइस? IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के शेयर का टारगेट प्राइस Rs.72 है। कंपनी के शेयरों में 2025 में अब तक लगभग 30% की गिरावट आई है। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी के तीसरी तिमाही के टोल आंकड़ों से यह साफ होता है कि चालू वित्त वर्ष में अब तक टोल ग्रोथ 10% तक पहुंच चुकी है जबकि पहली तिमाही में यह 8% थी। यह सुधार शु...