नई दिल्ली, मार्च 3 -- Jai Corp Ltd: जय कॉर्प लिमिटेड के शेयर उन स्मॉलकैप शेयरों में शामिल हैं, जिसमें इस साल 2025 में अब तक 70% तक की गिरावट देखी गई। जय कॉर्प के शेयर इस साल अब तक 310 रुपये से टूटकर 93 रुपये के भाव पर आ गए। सिर्फ दो महीने में इसमें 70% तक की गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर आज सोमवार को 2% तक गिरकर 93.50 रुपये के भाव पर आ गए थे। पिछले पांच दिन में इसमें 15% और महीनेभर में 32% तक की गिरावट दर्ज की गई। छह महीने में कंपनी के शेयर 74% तक टूट गए।शेयर बाजार में लगातार गिरावट बता दें कि इधर, प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार को कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की, लेकिन जल्द ही विदेशी फंडों की निकासी के कारण बाजार लाल निशान में आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली से भी बाजार की धारणा कम...