नई दिल्ली, मार्च 4 -- पेप्सिको के लिए बॉटलिंग करने वाली कंपनी वरुण बेवरेजेज़ लिमिटेड (Varun Beverages Ltd) के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में सोमवार की क्लोजिंग से 70 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिल सकती है।क्या सेट किया है टारगेट प्राइस? सीएनबीसी टीवी18 कि रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि इस स्टॉक के बेहतर प्रदर्शन करने की खूभ संभावना है। हालांकि ब्रोकरेज हाउस की तरफ से टारगेट प्राइस में कटौती की गई है। नया टारगेट प्राइस 770 रुपये ब्रोकरेज हाउस ने सेट किया है। पहले यह 802 रुपये प्रति शेयर था। बता दें, इस कटौती के बाद भी सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में कंपनी के शेयरों में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना एक्सपर्ट जता रहे हैं। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 1 शे...