नई दिल्ली, जुलाई 22 -- मोतीलाल ओसवाल ने VA Tech Wabag नाम की कंपनी पर अपनी रिसर्च शुरू की है और इसे Buy का रेटिंग दिया है। उनका कहना है कि कंपनी की तरक्की के कई कारण हैं, जैसे उसका बढ़ता हुआ ऑर्डर बुक, मुनाफे में सुधार, और मजबूत मुक्त नकदी (फ्री कैश फ्लो) का बनना।100 साल पुरानी पानी की माहिर कंपनी VA Tech Wabag एक अग्रणी कंपनी है जो पानी के क्षेत्र में पिछले 100 सालों से काम कर रही है। यह कंपनी वेस्टवाटर यानी गंदे पानी को साफ करने के पूरे काम (डिजाइन, निर्माण, संचालन) में माहिर है। पानी की कमी, बढ़ता प्रदूषण, सख्त पर्यावरण नियम और कारखानों की जरूरतों के कारण यह सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है। अनुमान है कि यह बाजार 2023 के 329 अरब डॉलर से बढ़कर 2032 तक 576 अरब डॉलर का हो जाएगा।झुनझुनवाला परिवार का हिस्सा और शेयर का सफर ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.