मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 705 नए मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, लेकिन इनको पहले के भवनों में ही बनाया गया है। एक भी नए मतदान केंद्र के लिए अलग भवन नहीं चुना गया है। जाहिर है पूर्व में निर्धारित भवनों में ही मतदान केंद्र होने के कारण प्रत्येक भवन पर मतदाताओं की संख्या बढ़ जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नए मतदान केंद्रों की जो सूची जारी की है, उसके अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या कम होगी, लेकिन जिस भवन में मतदान केंद्र स्थापित है उसमें मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने से मतदाताओं का जमावड़ा बढ़ेगा। जिला प्रशासन ने इस बार मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 86 मतदान केंद्र बढ़ाए हैं, जबकि बरुराज में सबसे कम 42 मतदान केंद्र बढ़े हैं। जिले में इससे पहले कुल म...