नई दिल्ली, मई 31 -- Lenovo ने ग्लोबल मार्केट में अपने दो नए टैब को लॉन्च किया है। कंपनी के इन लेटेस्ट पैड का नाम Lenovo Idea Tab और Tab K11 Gen 2 है। कैमरा को छोड़ कर इन नए टैब्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स करीब-करीब एक जैसे हैं। टैब 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरज ऑप्शन में आते हैं। इनका डिस्प्ले 11 इंच और बैटरी 7040mAh की है। खास बात है कि इन टैब में डॉल्बी साउंड भी दिया गया है। टैब्स की कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल आइए डीटेल में जानते हैं इन टैब के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इन टैब्स में 2560x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11 इंच का 2.5K IPS LCD पैनल दे रही है। टैब्स में ऑफर किया जा रहा यह डिस्पले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्...