अमरोहा, मार्च 6 -- अमरोहा। गुरुवार को दूसरी पाली में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान व शिक्षा शास्त्र प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। परीक्षा में कुल पंजीकृत 16289 में से 15587 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 702 नदारद रहे। जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट स्तर से परीक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। सचल दल ने भी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर परीक्षार्थियों पर नजर रखी। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने भी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर भौतिक विज्ञान व शिक्षा शास्त्र की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। किसी भी केंद्र से कोई शिकायत नहीं मिली है। वहीं इंटरमीडिएट संगीत वादन की परीक्षा में कुल पंजीकृत 21 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...