चतरा, अप्रैल 28 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। हर साल दो हजार करोड़ की विशुद्व मुनाफा देने वाली सीसीएल की सबसे कामधेनु आम्रपाली कोल परियोजना में आठ साल तक कोयला-ओबी का उत्पादन और कोल डिस्पैच अब महाराष्ट्र की खनन कंपनी कैलिबर माइनिंग एंड लोजोस्टिक्स लिमिटेड करेगी। सीसीएल के 8649.61 करोड़ की इस ठेका को कैलिबर माइनिंग लगभग 1634 करोड़ लो रेट डालकर एल-वन हो गयी। सीसीएल के अधिकारियों के मुताबिक 18.90 फीसदी लो रेट डालकर उक्त कंपनी ने बाजी मार लिया। बताया गया कि इस टेंडर में 18 खनन कंपनियों ने हिस्सा लिया था इसमें टेक्निीकल बिड में नौ डिस्क्वालीफाई कर गयी। और बचे आठ कंपनी रेट कोट में पिछड़ गयी। इसमें पिछले आठ सालों तक कोल उत्खनन करने वाली अम्बे ज्वायंट वेंचर 13.16 फीसदी कम रेट डालने से दूसरे स्थान पर रही। अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को खुले प्राइस विड टें...