नई दिल्ली, जनवरी 7 -- मल्टीबैगर कंपनी एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर बुधवार को BSE में 4.85 पर्सेंट की तेजी के साथ 95.86 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर 755 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 11.21 रुपये से बढ़कर 95 रुपये के ऊपर जा पहुंचे हैं। पिछले 17 महीने में एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर 7000 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी एलीटकॉन इंटरनेशनल अपने शेयर का बंटवारा भी कर चुकी है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 422.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 11.21 रुपये है। 7000% से ज्यादा की तूफानी तेजीएलीटकॉन इंटरनेशनल (Elitecon International) के शेयरों में पिछले 17 महीने में 7053 पर्सेंट की तेजी आई है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2024 को 1.34 रुपये पर थे। एलीटकॉ...