नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- OnePlus का एक धांसू फोन बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं OnePlus 15 की। कहा जा रहा है कि इसे मौजूदा वनप्लस 13 के सक्सेसर के तौर पर बाजार में लाया जाएगा। इस साल के अंत तक इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके संभावित लॉन्च से पहले, एक टिप्स्टर ने अपकमिंग फोन के कलर ऑप्शन्स की डिटेल लीक कर दी है। वनप्लस 15 को तीन कलर्स में पेश किए जाने की बात कही जा रही है, जिनमें से एक ड्यून शेड है। इसके साथ ही, टिप्स्टर ने वनप्लस 15 के हर कलर ऑप्शन के वजन का भी खुलासा किया है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...इन तीन कलर में आएगा OnePlus 15 (लीक के अनुसार) गैजेट्स360 की रिपोर्ट के अनुसार, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने यह जानकारी लीक की है। टिप्स्टर का कहना है कि फोन एब्सोल्यूट ब्लैक, ड्यून और मिस्ट पर्...