नई दिल्ली, मई 27 -- रियलमी ने भारत में 2025 के सबसे दमदार Flagship Killer फोन अपनी दमदार GT 7 सीरीज लॉन्च कर दी है। GT 7 सीरीज के तहत रियलमी तीन फोन पेश करने वाला है जिसमें realme GT 7, GT 7T और एक खास Dream Edition शामिल हैं। इस सीरीज के शुरुआती फोन की कीमत 28,999 रुपये से होती है। यह फोन पावर, परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिज़ाइन का शानदार कॉम्बिनेशन है। फोन में कई सारे धाकड़ फीचर्स हैं जैसे 7000mAh बैटरी, 120W चार्जिंग, Dimensity 9400e प्रोसेसर और Aston Martin Dream Edition के साथ। Realme GT 7 के फीचर्स realme GT 7 स्मार्टफोन में आपको मिलती है 7000mAh की बड़ी Titan बैटरी, जिसे 120W Ultra Charge तकनीक से सिर्फ 14 मिनट में 50% और 40 मिनट में 100% चार्ज किया जा सकता है। इसमें Smart Bypass टेक्नोलॉजी दी गई है जो हीट कम करती है और बैटरी लाइफ बढ़ात...