नई दिल्ली, जनवरी 4 -- OPPO ने हाल ही में Oppo A6 4G लॉन्च किया था और अब कंपनी ने Oppo A6s 4G के साथ इस लाइनअप में एक और वेरिएंट जोड़ा है। हालांकि दोनों फोन काफी हद तक एक जैसे हैं, लेकिन चार्जिंग के मामले में एक बड़ा अंतर है। Oppo A6 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि नया Oppo A6s इससे भी तेज 80W वायर्ड चार्जिंग के साथ आता है। Oppo A6 की तरह, A6s में भी 5W की रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन पानी के अंदर भी फोटोग्राफी करने में सक्षम है। तो चलिए जानते हैं ओप्पो के नए A6s 4G में क्या खास मिलता है और कितनी है इसकी कीमत....Oppo A6s 4G की खासियत दआउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 6.75 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट है। यह पैनल 800 निट्स तक की नॉर्मल ब्राइटनेस देता है ...