नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- टेक ब्रैंड OnePlus का S-सीरीज का अगला स्मार्टफोन OnePlus 15s मार्केट का हिस्सा बनने जा रहा है और इसे OnePlus 13s के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। टिपस्टर Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) की मानें तो यह डिवाइस परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और डिजाइन में कई अपग्रेड्स के साथ आ सकता है। कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक कन्फर्मेशन नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 15s अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल स्मार्टफोन हो सकता है। लीक के अनुसार, OnePlus 15s में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा, ये वही टॉप-टियर प्रोसेसर है जो अगले OnePlus 15 फ्लैगशिप में मिलने वाला है। यह 15s को प्रीमियम परफॉर्मेंस सेगमेंट में मजबूत ऑप्शन बनाता है और पिछले मॉडल की तुलना में यह बेहतर एफिशिएंसी, AI प्रोसेसिंग और गेमिंग ...