नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- Motorola Phones Launched: मोटोरोला ने एक बार फिर मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में हलचल मचा दी है। कंपनी ने अपने दो नए 5G फोन Moto G57 और Moto G57 Power को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों फोन G सीरीज का हिस्सा हैं और मोटोरोला के अब तक के सबसे पावरफुल मिड-रेंज स्मार्टफोन माने जा रहे हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स को खास बनाता है Qualcomm का नया Snapdragon 6s Gen 4 Mobile Platform, जो पहली बार किसी फोन में इस्तेमाल किया गया है। Moto G57 और G57 Power में Full HD+ 120Hz डिस्प्ले, 50MP Sony LYT-600 सेंसर वाला कैमरा, Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर और Android 16 का सपोर्ट दिया गया है। दोनों फोन IP64 और MIL-STD 810H सर्टिफाइड हैं, यानी धूल, पानी और झटकों से सुरक्षित रहेंगे। Moto G57 और G57 Power के फीचर्सडिस्प्ले और डि...