नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- Realme Narzo 90 & Narzo 90x Price Leaked: Realme अपनी पॉपुलर Narzo सीरीज को एक बार फिर कई सारे शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने Realme Narzo 90 और Narzo 90x 5G स्मार्टफोन की भारत में 16 दिसंबर 2025 को लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है, और अब लॉन्च से पहले फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। इन दोनों डिवाइसेज़ का फोकस पावरफुल बैटरी, दमदार डिस्प्ले और कैमरा अनुभव पर रहा है। दोनों ही फोन में 7000mAh की विशाल बैटरी मिलेगी, जो लंबी बैटरी लाइफ देने के साथ 60W Fast Charging को भी सपोर्ट करती है, ताकि आपको जल्दी चार्जिंग का लाभ भी मिले। जहां Narzo 90x में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला सुपर स्मूद डिस्प्ले और Sony AI कैमरा सेंसर दिया गया है, वहीं Narzo 90 की सबसे बड़ी खासियत इसकी 4000 निट्स की ऊँची ब्राइटन...