नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- मोटोरोला जल्द Moto G06 Power को भारत में लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी का सबसे दमदार बैटरी के साथ आने वाला फोन है। Motorola ने IFA 2025 इवेंट में Moto G06 Power को पेश किया है, जो कंपनी की Moto G सीरीज़ का पावर वेरिएंट कहलाएगा। फोन की सबसे बड़ी खासियत 7000mAh की बड़ी बैटरी है, जिससे यूजर लंबे समय तक बिना चार्ज के उपयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही यह 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट के साथ आता है। हालांकि, भारत में लॉन्च तारीख और कीमत अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुई है। अब कंपनी ने फोन का अधिकारिक टीज़र पोस्टर X पर शेयर कर दिया है, जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि फोन जल्द भारत में दस्तक देने वाला है। Moto G06 Power बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बन सकता है। यह ...