नई दिल्ली, मई 12 -- नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए। रियलमी के दो धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। दरअसल, 27 मई को, रियलमी अपने दो स्मार्टफोन Realme GT 7 और Realme GT 7T को लॉन्च करने के लिए एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा। रियलमी पहले ही इनके डिजाइन का खुलासा कर चुकी है और अब धीरे-धीरे इनके स्पेसिफिकेशन को भी टीज कर रही है। अब कंपनी ने GT 7 सीरीज की बैटरी कैपेसिटी और चार्जिंग सपोर्ट का खुलासा करते हुए नए पोस्टर जारी किए। चलिए जानते हैं अपकमिंग फोन में हमें क्या-क्या खास मिलने वाला है...7000mAh के साथ आएंगे दोनों फोन पोस्टर से पता चलता है कि Realme GT 7 और GT 7T दोनों ही स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी होगी। दोनों फोन 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। हालांकि, इसके बाकी के स्पेसिफिकेशन्स की आधि...