नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- iQOO तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। हम बात कर रहे हैं iQOO 15 की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रांड अगले महीने अक्टूबर में चीन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 चिपसेट से लैस फ्लैगशिप फोन लॉन्च कर सकता है, जबकि iQOO 15 Mini और iQOO 15 Ultra 2026 के दूसरी तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। आज, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने iQOO 15 के चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया है। चलिए जानते हैं अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास मिलने की उम्मीद है।iQOO 15 के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स (संभावित) टिप्स्टर के अनुसार, SM8850 (स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5, जिसे पहले स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 कहा जाता था) से लैस iQOO 15 एक 6.8-इंच सैमसंग AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा जो 2K रिजॉल्यूशन का सपो...