नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- भारत में हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन्स की रेस में iQOO एक बार फिर धमाका करने को तैयार है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि iQOO 15 को 26 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन सिर्फ एक अपग्रेड नहीं, बल्कि स्मार्टफोन इनोवेशन का नया युग शुरू करने वाला डिवाइस माना जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, iQOO 15 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, 7000mAh बैटरी, और 100W FlashCharge फास्ट चार्जिंग जैसी दमदार खूबियां होंगी। साथ ही, यह फोन Samsung 2K M14 LEAD OLED Display के साथ आता है, जो पहली बार किसी Android फोन में दिया जा रहा है। फोन का डिस्प्ले 6000 nits ब्राइटनेस के साथ भारत का सबसे ब्राइट डिस्प्ले कहा जा रहा है। iQOO 15 न सिर्फ गेमर्स के लिए, बल्कि उन लोगों के लिए भी खास है जो कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी में कोई समझौता नहीं करना...