नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- OnePlus 15T Leak Reveals: अगर आप आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो OnePlus ने आपके लिए एक दिलचस्प मॉडल तैयार किया है: OnePlus 15T। हाल ही में लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में फोन की परफॉर्मेंस और डिजाइन दोनों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे बड़े अपग्रेड्स में शामिल हैं Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले। ये लीक यह संकेत दे रहे हैं कि 15T केवल एक मामूली अपडेट नहीं बल्कि कॉम्पैक्ट-फ्लैगशिप के रूप में बाजार में उतारा जा सकता है। OnePlus 15T लीक हुए खास फीचर्स मीडिया रिपोर्ट्स और टिपस्टर्स के अनुसार OnePlus 15T में कुछ महत्वपूर्ण तकनीकी अपग्रेड्स आएंगे:चिपसेट व परफॉर्मेंस OnePlus 15T को कब्ज़ा करने वाली चिपसेट बताई जा रही है Snapdragon 8 Elite Gen 5, जो अब तक ...