नई दिल्ली, जुलाई 22 -- Oppo जल्द भारत में अपनी K13 Turbo और K13 Turbo Pro सीरीज लॉन्च करने वाली है। यह फोन अगस्त 2025 में दस्तक देंगे। हाल ही में ये दोनों फोन चीन में लॉन्च हुए थे जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और स्टाइल सभी का शानदार मिक्सचर मिलेगा। ये डिवाइसेज मिड‑रेंज कीमत में हाई‑एंड परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए बेस्ट रहेंगे। दोनों मॉडल्स में 6.8‑इंच AMOLED डिस्प्ले (K13 Turbo पर 120Hz, Pro पर 144Hz तक), 7000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग शामिल है। आइए डिटेल में बताते हैं दोनों के फीचर्स और स्पेक्स के बारे में: Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro के फीचर्स Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro दोनों स्मार्टफोन पावर और परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन लेकर आ रहे हैं। Turbo वेरिएंट में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट मिलेगा, जबकि Turbo Pro वर्जन ...