नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- Oppo A6 5G Launched: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने Weibo पोस्ट के जरिए चीन में Oppo A6 5G लॉन्च कर दिया है। नए हैंडसेट में 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7000mAh की बैटरी है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन चिप, 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज है। इसमें Mali-G57 MC2 GPU भी है। यह हैंडसेट फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर तीन कलर और स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। टेक कंपनी का दावा है कि इस हैंडसेट को धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 रेटिंग मिली हुई है। Oppo A6 5G की कीमत और उपलब्धता Oppo A6 5G की चीन में शुरुआती कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,599 (करीब 20,000 रुपये) है। यह हैंडसेट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज विकल्पों में भी उपलब्ध होगा। कंपनी ने दोनों हाई-एंड मॉडल की कीमतों ...