नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- बर्लिन ने चल रहे दुनिया के सबसे बड़ा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज ट्रेड शो IFA 2025 में मोटोरोला ने अपने दो धांसू स्मार्टफोन Moto G06 Power और Moto G06 को लॉन्च कर दिया है। इवेंट में कंपनी ने Motorola Edge 60 Neo को भी लॉन्च किया है। यहां हम आपको moto G06 power और moto G06 के बारे में बता रहे हैं। इन 4G स्मार्टफोन्स में 6.88 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। दोनों ही मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर से लैस हैं। ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 पर चलते हैं और इनमें 50 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।दोनों में केवल बैटरी का अंतर फोनएरेना की रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों ...