नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- ओप्पो ने मार्केट में अपने नए फोन को लॉन्च किया है। चीन में लॉन्च हुए इस फोन का नाम Oppo K13s है। कंपनी ने इस फोन को 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत चीन में 1499 युआन (करीब 18500 रुपये) है। कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी, वॉटरप्रूफ रेटिंग और 7000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। K13s के साथ ओप्पो ने चीन में K13x को भी लॉन्च किया है। आइए डीटेल में जानते हैं इन दोनों फोन के बारे में।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स ओप्पो का यह फोन 2800 x 1280 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.8 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टो...