नई दिल्ली, मई 24 -- रियलमी के नए फोन- Realme GT 7 ने लॉन्च से पहले ही जलवा बिखेर दिया है। 7000mAh की बैटरी से लैस इस फोन ने जबर्दस्त गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इसे मोबाइल फोन पर सबसे लंबे समय तक मूवी प्लेबैक के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मिला है। कंपनी के अनुसार रियलमी GT 7 पर पूरे 24 घंटे नॉन-स्टॉप मूवी प्ले होती रही। रियलमी GT 7 ने यह रिकॉर्ड यूरोपियन क्रूज इवेंट 'Endless Power Journey' में बनाया। इसकी शुरुआत इटली के रोम से हुई और इवेंट का मेन लाइवस्ट्रीम वेन्यू चीन का शेंजेन था। गिनीज चैलेंज की शुरुआत 22 मई को रात 9.30 बजे (IST) पर हुई और 24 घंटे की नॉन-स्टॉप मूवी स्ट्रीमिंग के बाद 23 मई की रात 9.30 बजे IST गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के एक रीप्रेजेंटेटिव ने इसे ऑफिशियल नया रिकॉर्ड होल्डर घोषित किया। फोन की इस धांसू परफॉर्मेंस के पीछे इसमें...