नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- ओप्पो ने अगस्त में इंडियन मार्केट में K13 Turbo Pro 5G को लॉन्च किया था। फोन बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है। इसमें 7000mAh की बैटरी, स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट दिया गया है। फोन में कंपनी खास कूलिंग फैन भी दे रही है। फोन IPX6, IPX8 और IPX9 टॉप-टियर वॉटरप्रूफ रेटिंग भी ऑफर करता है। कंपनी ने हमें इस डिवाइस को रिव्यू करने का मौका दिया। लाइव हिन्दुस्तान की गैजेट्स टीम ने इस फोन को अच्छे से यूज किया और अब हम आपके लिए इसका डिटेल रिव्यू लाए हैं।डिजाइन और डिस्प्ले ओप्पो K13 टर्बो प्रो 5G का डिजाइन पहली नजर में पसंद आने वाला है। हमें पर्सनली यह काफी पसंद आया। रेसिंग इंस्पायर्ड डिजाइन और मैट-फिनिश टेक्सचर्ड बैक फोन के लुक को जबर्दस्त बना देते हैं। इसमें एक कूलिंग फैन भी है, जो, ड्यूल मिस्ट शैडो ब्रीदिंग एलईडी हैं। कंपनी ने हम...